गुवाहाटी में हैरान कर देने वाला मर्डर केस: झगड़े से परेशान पत्नी ने की पति की हत्या,

0
Haryanvi-Viral-Video-19

Central News Desk: इंदौर वाली सोनम की कहानी तो आपने सुनी होगी, लेकिन असम की रहीमा खातून उससे चार कदम आगे निकली। असम के गुवाहाटी शहर के पांडु इलाके में सामने आया यह मामला आपको हैरान कर देगा। यहां एक महिला ने शराबी और झगड़ालू पति से तंग आकर पहले उसकी हत्या कर दी और फिर शव को घर में 5 फीट गड्ढा खोदकर दफन भी कर दिया।

शराबी पति से थी परेशान

38 साल की रहीमा खातून और 40 साल के सबियाल रहमान के बीच अकसर झगड़े होते थे। पुलिस के मुताबिक, 26 जून की रात पति शराब पीकर घर आया और रोज़ की तरह लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। इसी झगड़े में गुस्से से बेकाबू हुई रहीमा ने पति की हत्या कर दी।

शव को खुद ही दफनाया

हत्या के बाद महिला ने घर में ही 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और पति के शव को उसमें दफन कर दिया। इतना सब कुछ करने के बाद, पड़ोसियों को बताया कि पति काम के सिलसिले में केरल गया है। महिला ने कुछ समय बाद खुद को भी इलाके से गायब कर लिया।

13 जुलाई को किया सरेंडर

शव के गायब होने और भाई से संपर्क न हो पाने पर, युवक के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के बाद महिला ने 13 जुलाई को थाने में सरेंडर किया और हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर से शव बरामद किया।

शक और लोगों पर भी

जांच में यह भी सामने आया है कि महिला अपने पति के कबाड़ के कारोबार में सहयोग करती थी। पुलिस को शक है कि इस हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और केस की तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *