ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा: केजरीवाल से लेकर सोरेन तक कई घोटालों का किया पर्दाफाश

2009 बैच के IRS अफसर कपिल राज ने छोड़ी सेवा, ED में निभाई थी बड़ी भूमिका
Central News Desk: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तेजतर्रार अधिकारी और 2009 बैच के IRS अफसर कपिल राज ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है। केंद्र सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कपिल राज वही अफसर हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल केसों की जांच की और देश के बड़े नेताओं पर शिकंजा कसा। उनके इस्तीफे ने अफसरशाही से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है।
केजरीवाल और सोरेन की गिरफ्तारी से चर्चा में आए
कपिल राज की सबसे बड़ी कार्रवाई मार्च 2024 में सामने आई, जब उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया। यह भारत में पहली बार था जब किसी सिटिंग सीएम को ईडी ने अरेस्ट किया। यह गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़ी थी।
इसके दो महीने पहले, 31 जनवरी 2024 को, कपिल राज ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग और भूमि घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। ये दोनों मामले देशभर में सुर्खियों में रहे और कपिल राज की सख्त छवि को और मजबूत किया।
HIU यूनिट की कमान, कई घोटालों का भंडाफोड़
ईडी में कपिल राज को हाई इंटेंसिटी यूनिट (HIU) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस दौरान उन्होंने कई बड़े मामलों की जांच की, जिनमें शामिल थे:
पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला, जिसमें TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम आया
झारखंड में अवैध खनन घोटाला
कैश फॉर एमएलए कांड
DHFL घोटाले जैसे वित्तीय मामलों की गहन जांच
कपिल राज ने रांची जोन में रहते हुए भ्रष्टाचार के अनेक चेहरे बेनकाब किए।
मुंबई से दिल्ली तक का सफर
ED में भेजे जाने से पहले कपिल राज ने अपने मूल कैडर कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज में काम किया। उन्हें करीब 7 साल पहले मुंबई ज़ोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर बनाकर ईडी भेजा गया, जहां उन्होंने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे भगोड़ों से जुड़े PNB घोटाले की जांच की।
मुंबई में की गई उनकी सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच ने जल्द ही उन्हें दिल्ली ट्रांसफर दिलाया, जहां उन्हें संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।
अप्रैल 2025 में मिला नया जिम्मा, अब दिया इस्तीफा
अप्रैल 2025 में कपिल राज को ईडी से हटाकर GST इंटेलिजेंस मुख्यालय में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया था। उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
कौन हैं कपिल राज?
जन्म: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में
शिक्षा: लखनऊ से इंजीनियरिंग
पारिवारिक पृष्ठभूमि: मध्यमवर्गीय परिवार, पिता सरकारी कर्मचारी
UPSC सफलता: पहले ही प्रयास में 2008 में UPSC क्लियर किया
सेवा: 2009 बैच, Indian Revenue Services (IRS) — कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज कैडर
ED में नियुक्ति: लगभग 7 साल पहले, विशेष जांचों के लिए
कपिल राज का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब उन्होंने कई बड़े भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनकी निष्पक्षता और सख्ती ने उन्हें एक तेज़-तर्रार अफसर के रूप में ख्याति दिलाई। अब उनके इस्तीफे के बाद सवाल यह है कि क्या वह किसी नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं या फिर अफसरशाही से बाहर कुछ नया करने की तैयारी में हैं।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.