Delhi Bomb Threat: तीन स्कूलों को मेल से बम धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस, अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला

Delhi News Desk: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार सुबह दिल्ली के तीन अलग-अलग स्कूलों को मेल के जरिए बम की धमकी दी गई, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई।
प्रशांत विहार, द्वारका और चाणक्यपुरी के स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे तीन स्कूलों — प्रशांत विहार, द्वारका सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल और चाणक्यपुरी स्थित एक अन्य स्कूल — को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। जैसे ही स्कूल प्रशासन ने ईमेल देखा, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
तुरंत हरकत में आई पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने की छानबीन
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका उत्तर थाने को पीसीआर कॉल के जरिए धमकी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीमों को तुरंत स्कूलों में भेजा गया। स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, साइबर टीम मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर सेल की टीम ईमेल के स्रोत और आईपी ऐड्रेस का पता लगाने में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में अब तक किसी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु के संकेत नहीं मिले हैं।
पिछले साल भी 40 स्कूलों को मिली थी धमकी, बनी थी पुलिस के लिए चुनौती
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो। बीते साल भी राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को मेल और कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां दी गई थीं। इनमें से कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन कई घटनाएं अभी भी जांच के दायरे में हैं।
बच्चों की सुरक्षा पर चिंता, प्रशासन सतर्क
इस घटना के बाद स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रशासन ने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए हैं। छात्रों को स्कूल से सुरक्षित घर भेजा गया और फिलहाल स्कूलों में कोई खतरा नहीं है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.