पुरानी गाड़ियों के लिए ‘तेलबंदी’ पर दिल्ली सरकार का यूटर्न, CAQM से रोक की मांग

Delhi News Desk: दिल्ली सरकार ने राजधानी में पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देने पर लगाए गए संभावित प्रतिबंध से पीछे हटने का संकेत दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर इस आदेश को फिलहाल के लिए स्थगित करने की मांग की है।
क्या था आदेश संख्या 89
CAQM ने अप्रैल 2025 में आदेश जारी किया था कि एक जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में 15 साल से पुरानी पेट्रोल और 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। यह नियम सिर्फ दिल्ली में पंजीकृत नहीं, बल्कि एनसीआर में चल रही सभी गाड़ियों पर लागू था।

तकनीकी कमियों की दी जानकारी
मंत्री सिरसा ने पत्र में लिखा है कि इस आदेश को लागू करने में कई तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। जैसे—कैमरा प्लेसमेंट सही नहीं है, सेंसर और स्पीकर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की पहचान प्रणाली में खामी है। इसके अलावा ANPR सिस्टम (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) अभी एनसीआर के सभी राज्यों से जुड़ा नहीं है, जिससे डेटा की कमी आ रही है।
फिलहाल रोक लगाने की अपील
दिल्ली सरकार ने अनुरोध किया है कि जब तक पूरे एनसीआर में ANPR तकनीक पूरी तरह से लागू नहीं हो जाती, तब तक आदेश संख्या 89 को लागू करने से रोका जाए। मंत्री ने चेताया कि इस प्रणाली की अधूरी तैयारियों के चलते यह फैसला जनता के लिए भारी परेशानी का कारण बन सकता है।
अब CAQM के फैसले पर निगाहें
मंत्री के पत्र के बाद अब यह देखना होगा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग इस मांग को कितना गंभीरता से लेता है और तेलबंदी पर रोक लगाता है या नहीं। फिलहाल लोगों को राहत की उम्मीद है, लेकिन अंतिम निर्णय आयोग के हाथ में है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.