छांगुर बाबा के 18 बैंक खातों का खुलासा: विदेशी फंडिंग से 68 करोड़ का लेनदेन, ED की जांच में बड़ा खुलासा

Central News Desk: धर्मांतरण के आरोपों में घिरे छांगुर बाबा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच ने नया मोड़ ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी को छांगुर बाबा से जुड़े 18 बैंक खातों का पता चला है, जिनमें लगभग 68 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। खास बात यह है कि सिर्फ तीन महीनों के भीतर इन खातों में विदेशों से करीब 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
संदिग्ध लेन-देन और विदेशी फंडिंग पर फोकस
ईडी को इन खातों में हुए कई लेन-देन संदिग्ध लगे हैं। इनमें NGO, ट्रस्ट और व्यक्तिगत खातों के माध्यम से पैसे का लेन-देन हुआ है। जांच एजेंसी का मानना है कि यह पैसा कथित रूप से धर्मांतरण गतिविधियों में इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
प्रवर्तन निदेशालय अब इस बात की जांच कर रहा है कि यह विदेशी धन किस स्रोत से आया और किस उद्देश्य से इन खातों में डाला गया।
संपत्तियों और दस्तावेजों की भी जांच
ईडी सिर्फ खातों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब एजेंसी की टीम छांगुर बाबा की –
चल-अचल संपत्तियों,
आयकर रिटर्न,
जमीनों के दस्तावेज,
और ट्रस्ट से जुड़े कागजातों की भी गहन जांच कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि बाबा से जुड़े कुल 30 खातों की पहचान की गई है, जिनमें से 18 खातों में रकम की आवाजाही पहले ही स्पष्ट हो चुकी है।
कई राज्यों में फैला नेटवर्क, संदिग्ध ट्रस्ट और NGO रडार पर
छांगुर बाबा से जुड़े ट्रस्ट और NGO का नेटवर्क सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन संस्थानों के जरिए कितना विदेशी फंड आया और उसका इस्तेमाल कहां-कहां किया गया।
सूत्र बताते हैं कि कुछ विदेशी एजेंसियों से भी तथ्य साझा किए गए हैं, ताकि इस धन के स्रोत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुष्टि की जा सके।
धर्मांतरण के आरोपों में पहले से जांच के घेरे में थे
बता दें कि छांगुर बाबा पर अवैध धर्मांतरण का आरोप पहले से ही लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसियों की शुरुआती जांच के बाद मामला ईडी के पास पहुंचा।
अब ईडी को जो सबूत मिले हैं, वे इस केस को आर्थिक अपराध और विदेशी फंडिंग कानूनों के उल्लंघन की दिशा में ले जा रहे हैं।
अगला कदम: समन और पूछताछ तय
ईडी सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में छांगुर बाबा को औपचारिक समन भेजा जा सकता है। उनसे फंडिंग के स्रोत, खातों में पैसे की आमद और खर्च से संबंधित सवाल किए जाएंगे। जांच एजेंसी की कोशिश है कि इस मामले में जल्द ही चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश की जाए।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.