75 दिन जेल में बंद रहा निर्दोष नेत्रहीन, हाईकोर्ट ने दी दो लाख मुआवज़े की राहत

Central News Desk: पुलिस की लापरवाही ने एक निर्दोष नेत्रहीन की जिंदगी के 75 दिन जेल की सलाखों में कैद कर दिए। चूरू जिले के तारानगर थाने में 14 मार्च को दर्ज मारपीट के एक मामले में नेत्रहीन अमीचंद को बिना पर्याप्त साक्ष्य के गिरफ्तार कर लिया गया था।
27 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेजे गए अमीचंद को ट्रेनी आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद की दोबारा जांच में निर्दोष पाया गया। इसके बावजूद तारानगर कोर्ट ने उसकी रिहाई की अर्जी खारिज कर दी थी।
बाद में वकील कौशल गौतम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस पर सुनवाई करते हुए जोधपुर हाईकोर्ट ने अमीचंद को रिहा करने और जांच अधिकारी व एसएचओ पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही राज्य सरकार को अमीचंद को दो लाख रुपए मुआवजा देने को कहा है।
बीकानेर पुलिस की नाकाबंदी, 595 गाड़ियों पर कार्रवाई
बीकानेर। जिलेभर में अवैध गाड़ियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए बीकानेर पुलिस ने पांच घंटे की व्यापक नाकाबंदी की। दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चली इस चेकिंग में 595 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई।
काली फिल्म लगी सात गाड़ियां सीज की गईं और 173 चालान किए गए। वहीं बिना नंबर प्लेट की बोलेरो, थार और स्कॉर्पियो समेत 17 गाड़ियां सीज की गईं और 39 के चालान हुए। हरियाणा और पंजाब की 34 संदिग्ध गाड़ियों को भी रोका गया और जांच की गई।
मीटर रीडिंग टीम पर हमला, मशीन तोड़ी
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव में मीटर रीडिंग के दौरान ग्रामीण ने डिस्कॉम के कर्मचारियों से मारपीट की और उनकी मशीन तोड़ दी।
डिस्कॉम के जेईएन अमित ओझा की रिपोर्ट पर मदनलाल खिलेरी के खिलाफ राजकार्य में बाधा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंपी गई है।
जाम बना शहर का स्थायी संकट, यातायात व्यवस्था बदहाल
बीकानेर। शहर के प्रमुख इलाकों में दिनभर ट्रैफिक जाम आम हो चुका है, लेकिन यातायात विभाग व जनप्रतिनिधि इसे लेकर निष्क्रिय हैं।
सांखला फाटक, कोटगेट, जस्सूसर गेट, मेडिकल चौराहा समेत कई जगह दिन में कई बार लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।
एकतरफा यातायात नियमों का उल्लंघन, पुलिस की अनदेखी और सड़क पर लगे ठेले जाम की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं।
वहीं यातायात पुलिस की कमी और “हमारी जिम्मेदारी नहीं” जैसे उत्तरों से जनता हताश है।
पीबीएम अस्पताल में चोरी का अड्डा, बाइक चुराई
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में अब वाहन चोरी आम बात हो गई है। हाल ही में मरीज के परिजन आनंद जोशी की बाइक अस्पताल परिसर से चोरी हो गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी जगह पर CCTV या तो है ही नहीं या फिर बंद पड़े हैं।
अस्पताल प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते चोर बेखौफ होकर वाहन पार कर रहे हैं।
करणी माता मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र और दानपेटी साफ
बीकानेर। कोलायत के गडियाला गांव स्थित करणी माता मंदिर से अज्ञात चोर चांदी के 18 छत्र, 250 ग्राम की मूर्ति और 20 हजार नकद चुरा ले गए।
चोरों ने ताले तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और काफी देर तक रुककर चोरी को अंजाम दिया।
सुबह पुजारी के आने पर चोरी का पता चला। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
20 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
बीकानेर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांचू थाना पुलिस ने भारतमाला सड़क पर इनोवा गाड़ी से 20 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर रामकिशोर को गिरफ्तार किया।
इससे पहले भी पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में अफीम के साथ एक और तस्कर को पकड़ा था।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.