अनंगपुर महापंचायत के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (भानु) की पंचायत का किया गया आयोजन,

0
WhatsApp Image 2025-07-12 at 7.48.16 PM

Central News Desk: सुप्रीम कोर्ट के हवाले से फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में प्रशासन द्वारा किए गए मकान तोड़ने के विरोध में कल 13 जुलाई को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) की एक अहम पंचायत आज गुलावली गांव में आयोजित हुई। पंचायत की अध्यक्षता रमेश नेता जी ने की, जबकि संचालन सुभाष भाटी ने किया।

गांव उजाड़ने की नीति के खिलाफ एकजुटता

राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि अनंगपुर में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही सरकार की “गांव उजाड़ो नीति” का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इस नीतिगत कार्रवाई के विरोध में अनंगपुर संघर्ष समिति ने जो महापंचायत बुलाई है, उसमें यूनियन पूरी ताकत के साथ शामिल होगी। उन्होंने बताया कि अलग-अलग प्रदेशों से संगठन के हज़ारों कार्यकर्ता कल महापंचायत में पहुंचेंगे और इसी क्रम में आज की बैठक से सैकड़ों ग्रामीणों को शामिल होने का आह्वान किया गया है।

संगठन विस्तार और नए पदाधिकारियों की घोषणा

पंचायत के दौरान संगठन विस्तार करते हुए संतराज चपराना और सोनू चपराना को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं सोनू जेसीबी नोएडा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें चौधरी बेगराज प्रधान, प्रेम सिंह भाटी, रामकेश चपराना, ओमप्रकाश गुर्जर, भँवर प्रधान, महेश तवर, प्रेमचंद शर्मा, जोगेंद्र चपराना, डॉ. रोहतास, हरेन्द्र बैसोया, कालू तवर, अंकुर कश्यप, धर्मवीर प्रधान, गजराज ठेकेदार, चिंटू नागर और वीरपाल नागर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने स्पष्ट किया कि वह ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करेगा, और अनंगपुर की यह महापंचायत एक बड़ी चेतावनी होगी।
ठीक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *