पटना से दिल्ली का सफर अब और आरामदायक, शुक्रवार से दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

Delhi News Desk: दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पटना से नई दिल्ली के बीच अब सेमी-हाईस्पीड ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत की तर्ज पर बनी इस ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेज रफ्तार के साथ सफर का नया अनुभव मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। सफर की कुल अवधि करीब 15 घंटे 45 मिनट होगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
राजेंद्रनगर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद होते हुए यह ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी।
22 कोच, हाईटेक सुविधाएं
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें स्लीपर और जनरल दोनों प्रकार के कोच शामिल हैं। सभी कोच नॉन एसी हैं लेकिन सुविधाएं आधुनिक स्तर की हैं।
स्लीपर कोच में 80 यात्रियों की व्यवस्था
जनरल कोच में 100 यात्रियों की सीटें
हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल और बॉटल होल्डर
इमरजेंसी टॉक सिस्टम, सीसीटीवी, डिस्प्ले बोर्ड और स्पीकर
दानापुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस वंदे भारत जैसी सुविधाओं से लैस है। इससे पटना से दिल्ली का सफर अब ज्यादा आरामदायक और भरोसेमंद हो जाएगा। बुधवार को ट्रेन का रैक राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंच चुका है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.