राज्यसभा में गरजे अमित शाह: “मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा”,
Central News Desk; गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में जोरदार बयान देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराना मोदी सरकार का संकल्प है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का निश्चय है।”
इस दौरान विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में बुलाने की मांग करता रहा और अंततः वॉकआउट कर गया।
तीन आतंकियों की पहचान, ऑपरेशन महादेव की सफलता
अमित शाह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादी – सुलेमान, अफगान और जिब्रान – ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए। उन्होंने कहा कि इनकी संलिप्तता वैज्ञानिक साक्ष्यों से प्रमाणित की गई है। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था और पहलगाम व गगनगीर हमलों में सक्रिय रूप से शामिल था।
कांग्रेस पर तीखा हमला
गृह मंत्री ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कल आप पूछ रहे थे कि ये आतंकी आज ही क्यों मारे गए? क्या इसलिए कि राहुल गांधी को भाषण देना था? क्या आतंकवादियों की कार्रवाई संसद के कार्यक्रम से तय होगी? ये नहीं चलेगा।”
शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि “देश में आतंकवाद के फैलने की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस की नीतियां रही हैं।”
पाकिस्तान पर करारा जवाब
अमित शाह ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के रिहायशी इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया, जिसके जवाब में भारत ने 9 मई को पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों और एयरबेस पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर सका।
“पीओके आपने दिया, वापस भाजपा लाएगी”
गृह मंत्री ने दो टूक कहा, “पीओके आपने दिया था, लेकिन उसे वापस भाजपा ही लाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर कोई युद्ध नहीं, बल्कि आत्मरक्षा में आतंकवाद पर किया गया सशक्त हमला था।
“हर हर महादेव” पर जवाब
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस को यह समझ नहीं है कि ‘हर हर महादेव’ केवल धार्मिक नारा नहीं, यह संस्कृति और परंपरा की पुकार है। लेकिन कांग्रेस हर चीज को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से देखती है।”
चिदंबरम पर हमला: अफजल गुरु का उदाहरण
कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम पर भी शाह ने निशाना साधते हुए कहा, “जब तक चिदंबरम गृह मंत्री थे, अफजल गुरु को फांसी नहीं दी गई। आज वो हमसे सबूत मांगते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता कभी देश की सुरक्षा नहीं रही, बल्कि सिर्फ राजनीतिक फायदा और वोटबैंक रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.