तीन जुलाई से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू,किश्तवाड़ में मुठभेड़, हाई अलर्ट पर कश्मीर:

Central News Desk: श्री अमरनाथ यात्रा इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजामों के साथ 3 जुलाई से शुरू हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस बार लखनपुर से भगवती नगर तक श्रद्धालुओं को सुरक्षा काफिले में ले जाने का बड़ा निर्णय लिया है। यात्रा मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और हर लिंक रोड को कड़े नाकों से सील कर दिया गया है।
अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा बनी सर्वोच्च प्राथमिकता
लखनपुर यात्रा रिसेप्शन सेंटर से लेकर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर तक सभी श्रद्धालुओं को अब विशेष सुरक्षा घेरे में ले जाया जाएगा।
यह पहली बार है जब सीमा और पहाड़ी इलाकों में एक साथ सुरक्षा एजेंसियों ने इस तरह का सख्त कवर तैयार किया है।

हाईवे से सटे सभी छोटे मार्गों पर नाके
हर वाहन की गहन जांच
अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के पास गश्त बढ़ाई गई
आईबी से पहाड़ों तक सभी संभावित घुसपैठ रूट पर अलर्ट
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में बुधवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। छात्रू के कुच्छाल और गोरीनाल इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद सेना, पुलिस और CRPF ने साझा अभियान चलाया।
आतंकियों के गोली चलाने के बाद मुठभेड़ तेज हो गई है। सेना की 16वीं कोर के अनुसार, ऑपरेशन अभी जारी है और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
पिछली घटनाओं से सबक, इस बार कोई चूक नहीं
उधमपुर के बिहाली में हाल ही में एक आतंकी मारा गया था।
पाक सीमा से बार-बार घुसपैठ की कोशिशें लगातार दर्ज हो रही हैं।
सिंहपुरा (छात्रू) में भी हाल ही में ऑपरेशन चला था, लेकिन आतंकी भाग निकले थे।
इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस बार अमरनाथ यात्रा को किसी भी सूरत में बाधित न होने देने का संकल्प लिया गया है।
DGP का स्पष्ट संदेश — “एक भी चूक नहीं”
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो और सुरक्षा में एक इंच की भी चूक न हो।
ड्रोन और आधुनिक तकनीक से निगरानी
ड्रोन से निगरानी
सीसीटीवी से यात्रा मार्गों की मॉनिटरिंग
रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए कंट्रोल रूम

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.