अखिलेश यादव का तीखा हमला: सरकार ने बंद किए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, नालों की गंदगी सीधे नदियों में जा रही

Central News Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नीतियों ने नदियों को गंदगी का नाला बना दिया है। अखिलेश ने दावा किया कि प्रदेश भर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं और नालों का गंदा पानी सीधे नदियों में डाला जा रहा है।
नदियों की दुर्दशा और पर्यावरण पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र की नदियों की खुदाई इस कदर कर दी गई है कि हर जिले में खेतों और सड़कों के किनारे मिट्टी के टीले बन गए हैं। उन्होंने इसे “प्राकृतिक विरासत के साथ खिलवाड़” बताया।
“नोएडा की प्रति व्यक्ति आय जापान से ज्यादा?” – अखिलेश ने उड़ाया आंकड़ों का मज़ाक
सरकार द्वारा प्रस्तुत विकास के आंकड़ों पर तंज कसते हुए अखिलेश बोले, “हमें बताया गया कि नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय जापानियों से ज्यादा है। ये लोग ऐसे आंकड़े बना लेते हैं जो हकीकत से दूर हैं।”
“विकास के नाम पर घर उजाड़े, मुआवजा भी नहीं मिला”
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर लोगों के घर उजाड़ रही है, लेकिन उचित मुआवजा तक नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि गलियों, मेले-पर्वों और सांस्कृतिक विरासत को खत्म किया जा रहा है। “ये लोग हमारी विरासत को मिटाकर आस्था को व्यापार बना रहे हैं,” अखिलेश ने कहा।
आम महोत्सव में अव्यवस्था पर चुटकी
अखिलेश यादव ने हाल ही में शिल्पग्राम में आयोजित आम महोत्सव में मची भगदड़ को लेकर भी सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यदि भगदड़ में कोई हादसा हो जाता तो यह सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी रहती। “सरकार किसी भी कार्यक्रम का आयोजन ठीक से नहीं कर पा रही, मैनेजमेंट पूरी तरह फेल है,” उन्होंने जोड़ा।
“कांवड़ियों के लिए कुछ नहीं किया”
उन्होंने हिंदू आस्था से जुड़े कांवड़ यात्रा को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। “बीते 9 वर्षों में कांवड़ियों के लिए कुछ नहीं किया गया। जब गोरखपुर के लिए 7 हजार करोड़ का एक्सप्रेसवे बन सकता है, तो क्या एक हजार करोड़ में कांवड़ कॉरिडोर नहीं बन सकता था?” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निजी हितों के लिए कार्य करने का आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने साफ कहा कि भाजपा सरकार आस्था, पर्यावरण और विकास – तीनों के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.