अब और मजबूत होगी भारतीय सेना: कानपुर की फैक्ट्री में बन रहे हाईटेक स्लिपिंग बैग्स,

0
kanpur headlinetoday

Central News Desk: भारतीय सेना अब पहले से अधिक ताकतवर और सुविधाजनक उपकरणों से लैस होने जा रही है। कानपुर की ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (OEF) में अब सिर्फ बूट नहीं, बल्कि स्लिपिंग बैग्स, मैट्रेस और हल्के वजन वाले बैग्स भी तैयार किए जा रहे हैं। यही नहीं, आम नागरिक भी इन हाई-क्वालिटी उत्पादों को खरीद सकेंगे। यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


सिलाई-बुनाई में हाईटेक तकनीक

फैक्ट्री में नई क्विल्टिंग मशीन लगाई गई है जिससे सिलाई और बुनाई का काम अब और ज्यादा सटीक और टिकाऊ होगा। सेना की जरूरतों को देखते हुए अब कस्टमाइज्ड बैग्स और बूट्स बनाए जा रहे हैं – जो बर्फीले इलाकों, रेगिस्तान या ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी सैनिकों को बेहतर सुविधा देंगे।


आम लोगों को भी मिलेगा फायदा

अब फैक्ट्री में ट्रैकिंग शूज, स्लिपिंग बैग्स, कैम्पिंग मैट्स जैसे उत्पाद आम लोगों के लिए भी बनाए जा रहे हैं। बेहतर क्वालिटी, आर्मी स्टैंडर्ड और किफायती दाम – ये सभी मिलकर इसे आम जनता के लिए भी एक बड़ा विकल्प बनाएंगे।


नई मशीनें, नई शुरुआत

OEF के महाप्रबंधक अनिल रंगा ने बताया कि पहले फैक्ट्री में पुरानी मशीनों से काम होता था। लेकिन अब यहां दो नई इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिनसे बूट्स और पीवीसी उत्पाद बेहतर बन रहे हैं।

इसके साथ ही फैक्ट्री में ‘क्लो वैल्यू मशीन’ भी लगाई गई है, जो स्लिपिंग बैग्स और जैकेट्स की गर्माहट जांचती है। अब विदेश भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी – समय और खर्च दोनों की बचत होगी।


सेना से मिला बड़ा ऑर्डर

हाल ही में भारतीय सेना की ओर से लाखों हाई एंकल बूट्स का ऑर्डर फैक्ट्री को मिला है। इसके साथ पहली बार यहां बूट क्रैम्पन भी बनाए गए हैं, जो बर्फ में चलने में मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed