“पानी के झगड़े में रिश्तों का कत्ल: कांवड़ से लौटा भतीजा बना चाची का कातिल”

0
images (22)

Central news Desk: करहल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां साझे सबमर्सिबल पंप से पानी भरने के मामूली विवाद में एक भतीजे ने अपनी ही चाची की जान ले ली। महज कुछ घंटों पहले कांवड़ चढ़ाकर लौटा आरोपी, आध्यात्मिक यात्रा से लौटते ही खून-खराबे में लिप्त हो गया।

सोमवार सुबह गांव महालरपुर में अनीता देवी (40) घर के बाहर थीं। तभी उनके देवर संजय यादव के बेटे अंकुश से सबमर्सिबल चलाने को लेकर कहासुनी हो गई। पहले तो स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद अंकुश ने फिर से बहस शुरू की। गुस्से में आकर उसने फावड़े से चाची के सिर पर ताबड़तोड़ दो वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ीं।

इलाज से पहले टूटा दम

परिजन घायल अनीता को तुरंत आगरा के अस्पताल ले गए, मगर तीन बजे तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। चीख-पुकार और मातम से पूरा महालरपुर कांप उठा।

कौन-कौन शामिल?

अनीता के बेटे मिलन यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकुश यादव के साथ-साथ उसकी पत्नी रीमा, मां साधना और एक अन्य चाची नीलम देवी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सभी आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं।

आध्यात्म से हिंसा तक

चौंकाने वाली बात यह रही कि अंकुश दो दिन पहले ही कांवड़ भरकर लौटा था। गांव वालों का कहना है कि वह शनिवार को हरिद्वार गया था और सोमवार सुबह ही लौटा था। कांवड़ की यात्रा जैसे पुण्य कार्य से लौटकर इतनी घिनौनी हरकत करना गांववालों के लिए बेहद हैरान करने वाला है।

रिश्तों में दरार, गांव में सन्नाटा

तीन भाइयों – अजय, सौरभ और संजय – के बीच पानी के उपयोग को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। सबमर्सिबल एक ही है, लेकिन मन बहुत पहले अलग हो चुके थे। अब यह विवाद खून तक पहुंच गया।

पुलिस का बयान

CO करहल अजय सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed