लखनऊ: लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी ने आत्महत्या की — पति और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप

Lucknow News Desk: लखनऊ के एक शांत मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 24 वर्षीय सौम्या (बदला हुआ नाम) की आत्महत्या की खबर सामने आई। चार महीने पहले प्रेम-विवाह करने वाली सौम्या ने अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। शुरुआती पुलिस जांच और पारिवारिक सूत्रों से जो तथ्य सामने आए हैं, वे एक ऐसे दर्दनाक सत्य को उजागर करते हैं, जहां प्यार का नाम लेकर रिश्तों का खून किया गया।
चार महीने पहले हुई थी लव मैरिज, सपनों का घर बना यातना गृह
सौम्या की शादी कुछ ही महीने पहले उस युवक से हुई थी जिसे वह कॉलेज के दिनों से जानती थी। दोनों ने समाज के विरोध को दरकिनार करते हुए एक-दूसरे से प्रेम विवाह किया था। इस रिश्ते को लेकर शुरुआत में उत्साह और उम्मीदें थीं, लेकिन समय बीतते ही सौम्या की दुनिया अंधेरे में डूबने लगी। पति का व्यवहार असंवेदनशील हो गया, और ससुराल वालों की तरफ से आए दिन ताने, अपमानजनक बातें और घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा।
प्यार का नाम लेकर हुआ विश्वासघात
सूत्रों के अनुसार, पति ने विवाह के बाद अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया। वह छोटी-छोटी बातों पर सौम्या को डांटता, अपमानित करता और कई बार मारपीट भी करता था। वहीं, सास-ससुर और अन्य घरवालों ने उसे अपनाने की बजाय लगातार मानसिक प्रताड़ना दी। सौम्या अपने दोस्तों से कहती थी कि वह इस घर में कैद हो चुकी है, जहां उसका दम घुटता है।
टूट चुकी थी अंदर से, कई बार की मदद की कोशिशें
बताया जा रहा है कि सौम्या ने कुछ नज़दीकी लोगों से मदद मांगने की कोशिश भी की थी। लेकिन समाजिक दबाव, परिवार की “इज्जत”, और पति से उम्मीद के चलते वह किसी ठोस कदम तक नहीं पहुंच पाई। मानसिक तनाव और अवसाद की हालत में उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
मायके वालों का आरोप — ‘प्यार के नाम पर बेटी को मौत मिली’
सौम्या के माता-पिता का कहना है कि उन्हें शुरू से इस रिश्ते पर शंका थी, लेकिन बेटी के प्यार और जिद के आगे उन्होंने हामी भर दी। अब वे गहरे सदमे में हैं और उन्होंने साफ कहा है कि बेटी को “प्यार” के नाम पर धोखा मिला। वे पति और ससुरालवालों पर हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाना चाहते हैं।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न की धाराओं के तहत ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है।
समाज के लिए सवाल — कब समझा जाएगा कि प्यार अधिकार नहीं, जिम्मेदारी है?
यह घटना सिर्फ एक महिला की मौत नहीं है, बल्कि समाज के उस ढांचे की पोल खोलती है जहां प्यार का नाम लेकर रिश्तों को खेल बना दिया जाता है। लव मैरिज का सपना अगर बिना समझदारी और जिम्मेदारी के बुना जाए, तो वह कई बार जानलेवा साबित हो सकता है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.