159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी समेत देशभर में मचा हड़कंप

0
uttarpradesh Map

Lucknow News Desk: देशभर में सोमवार और मंगलवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब 159 से अधिक स्कूलों को एक बेहद खतरनाक और हिंसक ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई। इस धमकी भरे मेल में न सिर्फ स्कूलों को उड़ाने की बात कही गई, बल्कि बच्चों को निशाना बनाने की बात करते हुए हिंसक और अमानवीय भाषा का प्रयोग किया गया।

ई-मेल में लिखा गया —
“हमने स्कूल की बिल्डिंग में कई विस्फोटक लगाए हैं। आप सब मरेंगे। आपके बच्चों को मरना ही होगा। स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा… भारत को हमारे दर्द का अहसास होना चाहिए…”

इस मेल में दो आतंकी संगठनों “रोडकिल” और “साइलेंस” का नाम भी लिया गया है और इसे भारत के हर स्कूल के लिए चेतावनी बताया गया है।


यूपी के मेरठ, कानपुर, आगरा समेत कई जिलों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ, कानपुर, आगरा, लखनऊ सहित कई जिलों के प्रमुख स्कूलों को यह मेल प्राप्त हुआ है। मेरठ के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल और मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल को भी ये धमकी मेल मिला।
कानपुर, आगरा, वाराणसी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता के स्कूलों को भी यह मेल मिला है।


मेल स्पैम फोल्डर में मिला, फिर मचा हड़कंप

शुरुआत में स्कूल प्रबंधन को मेल स्पैम फोल्डर में मिला जिसकी जानकारी आपसी चर्चा के बाद सामने आई। जब ईमेल पढ़ा गया, तो प्रशासन व पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। सभी स्कूलों ने सतर्कता बरतते हुए छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर रखा और कुछ स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच शुरू

मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि यह ईमेल फिलहाल मन:स्थिति बिगाड़ने की साजिश लग रही है, लेकिन कोई चूक नहीं बरती जाएगी। साइबर सेल, बम निरोधक दस्ता और अन्य जांच एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है।

पुलिस ने सभी स्कूलों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है और स्कूल प्रबंधन से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।


मेल की भाषा हिंसक, बच्चों को किया गया निशाना

ईमेल में अत्यंत हिंसक और भयावह भाषा का प्रयोग किया गया है, जिसमें कहा गया है कि —
“कोई नहीं बचेगा, यह खून-खराबा होगा, हम अपने जीवन से नफरत करते हैं और बच्चों को मारेंगे क्योंकि वही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं…”

इस प्रकार की भाषा से ईमेल भेजने वालों के इरादे बेहद खतरनाक प्रतीत हो रहे हैं।


स्कूलों को अलर्ट, प्रशासन मुस्तैद

सभी स्कूलों को सतर्क कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है, स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली जा रही है। कुछ स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गईं, तो कुछ ने अभिभावकों को बच्चों को घर ले जाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed