दुबई से लौटा शाहरुख बना तमंचा कारोबारी, तीन माह में 50 से ज्यादा अवैध हथियारों की सप्लाई

0
WhatsApp Image 2025-07-14 at 11.31.20 AM

Central News Desk: बुढ़ाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार निर्माण और बिक्री में शामिल गिरोह का खुलासा हुआ है। गिरोह का सरगना शाहरुख हाल ही में दुबई से लौटा था और उसने अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर तमंचा फैक्ट्री खोल ली। ये लोग मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली और हरिद्वार में तीन माह में 50 से ज्यादा तमंचे और बंदूकें सप्लाई कर चुके हैं।


विज्ञाना के जंगल में छिपाकर चल रही थी फैक्ट्री, 20 तमंचे व 4 बंदूक बरामद

पुलिस ने बुढ़ाना थाना क्षेत्र के विज्ञाना गांव के जंगल में छिपी अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जहां से 20 तमंचे, 4 बंदूक और भारी मात्रा में हथियार निर्माण का सामान बरामद हुआ। मौके से शाहरुख, गुफरान और जावेद को गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह जगह बदल-बदलकर फैक्ट्री लगाता था ताकि पकड़ में न आ सके।


तमंचा बनाकर मेरठ के दीपांशु को बेचते थे, जो ऊंचे दामों में करता था सप्लाई

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे तमंचों का निर्माण कर मेरठ निवासी दीपांशु को बेचते थे। दीपांशु तमंचा तीन हजार में खरीदकर पांच से छह हजार रुपये में और बंदूक सात हजार में लेकर 10 से 15 हजार रुपये में बेचता था। तमंचों की सप्लाई केवल भरोसेमंद ग्राहकों को की जाती थी, खासकर चुनावों के दौरान।


दसवीं पास बदमाश खेतों में मजदूरी की आड़ में चला रहे थे कारोबार

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल शाहरुख डेरी चलाता था, गुफरान वेल्डिंग का काम करता था और जावेद खेतों में मजदूरी करता था। सभी की शिक्षा 10वीं या 12वीं तक ही सीमित है। बाहरी रूप से सामान्य जीवन जीने वाले ये युवक अंदर ही अंदर अवैध हथियारों का कारोबार चला रहे थे।


चुनावों के समय बढ़ती थी मांग, करोड़ों की होती थी कमाई

पुलिस के अनुसार, चुनाव के दौरान अवैध हथियारों की मांग तेजी से बढ़ जाती थी। शाहरुख ने दुबई से लौटने के बाद गिरोह से कहा था कि हथियार बनाकर बेचे जाएं, उससे मोटा मुनाफा मिलेगा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरोह दो-तीन महीनों में पांच से दस लाख रुपये की अवैध कमाई कर चुका है।


दीपांशु अभी फरार, जेल में भी हैं गिरोह के कई सदस्य

गिरोह का सदस्य मेरठ के शेरगढ़ी निवासी दीपांशु अभी तक फरार है। पुलिस उसके बैंक खातों और नेटवर्क की जांच कर रही है। गिरोह के कुछ सदस्य पहले से ही जेल में हैं और वहीं से गिरोह का संचालन करते हैं। पुलिस ने तमंचा बिकवाने में दो-तीन और लोगों की संलिप्तता की बात कही है, जिनकी तलाश जारी है।


सम्मान और इनाम से नवाजी गई पुलिस टीम

इस बड़ी सफलता के लिए बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र व उनकी टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई। एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिस टीम को सम्मानित भी किया। इस दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed