नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, जल, थल और नभ से निगरानी के इंतज़ाम

0
nuh-voilenece

Central News Desk: हरियाणा के नूंह जिले में सावन के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई को होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले के तीन प्रमुख शिव मंदिरों—नल्हड़ महादेव, झिरकेश्वर महादेव और श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) में यात्रा का आयोजन होगा। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।


रातभर गश्त और पहाड़ी इलाकों में छानबीन

प्रशासन ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए रात में गश्त और पर्वतीय इलाकों में सघन तलाशी के आदेश जारी किए हैं। जिले की सीमाओं पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
22 टुकड़ियों में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, घुड़सवार पुलिस और नाइट विजन ड्रोन शामिल किए गए हैं।


मीट-मछली, पटाखे और ड्रोन पर रोक

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि धारा 163 के तहत जिले में मीट-मछली की बिक्री, हैंडलिंग, पटाखे और ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जबकि 12 को रिजर्व में रखा गया है। गांवों में पटवारी, ग्राम सचिव और सरपंचों को स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


फ्लैग मार्च और अतिक्रमण हटाओ अभियान

रविवार शाम को नूंह शहर में स्थानीय पुलिस और आरएएफ ने मिलकर संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला। इससे पहले आंबेडकर चौक पर मीट की रेहड़ियों और अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान भी चलाया गया।


इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं 24 घंटे बंद

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एहतियातन इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है, जिससे अफवाहें फैलने से रोकी जा सकें।


अधिकारियों को सौंपी ज़मीनी ज़िम्मेदारी

एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) संजय कुमार और आईजी नाजनीन भसीन ने रविवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में जाकर स्थानीय समुदाय व संगठनों से संवाद बनाए रखें और यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं।


मंत्री-विधायक भी हो सकते हैं शामिल

ब्रजमंडल यात्रा में राज्य के मंत्री और स्थानीय विधायक भी शामिल हो सकते हैं। प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


तीन स्तरों की निगरानी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रशासन ने साफ किया है कि यात्रा पर जल, थल और नभ से कड़ी नजर रखी जाएगी:

थल से: पुलिस, RAF, बम स्क्वायड और घुड़सवार दस्ते की तैनाती

नभ से: ड्रोन कैमरों से निगरानी

जल से: मंदिरों के आसपास मौजूद जल स्रोतों पर सुरक्षा बलों की तैनाती


शांति बनाए रखने की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। जिला प्रशासन, पुलिस और धर्मस्थल प्रबंधन समितियों के बीच सीधा समन्वय स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *