10 मिनट की बारिश और बह गया नगर निगम का 8 करोड़ का दावा

कागज़ पर साफ, ज़मीन पर गंदा: कानपुर की नालों ने उगला सच
Central News Desk: शहर में शनिवार शाम हुई महज़ 10 मिनट की बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। ₹8 करोड़ की लागत से 236 नालों की सफाई के तमाम दावों के बावजूद कई इलाकों में जलभराव, सड़क धंसने और नालों से दुर्गंध जैसी समस्याएं सामने आईं।
नगर निगम ने मार्च में यह योजना बनाई थी कि जून से पहले सभी प्रमुख नालों की सफाई कर दी जाएगी। इसके लिए तीन बार डेडलाइन बढ़ाई गई और आखिरी तारीख 20 जून तय की गई। निगम अधिकारियों का दावा है कि 180 से अधिक नालों की सफाई हो चुकी है, जबकि बाकी पर काम चल रहा है।
लेकिन शुक्रवार और शनिवार की बारिश ने इन दावों की हकीकत उजागर कर दी।
नंदलाल, साकेत और गोविंद नगर में हालात बेकाबू
कानपुर दक्षिण के नंदलाल कॉलोनी, साकेत नगर और गोविंद नगर में स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। कुछ ही मिनटों में घुटनों तक पानी भर गया। कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया। वाहन बंद हो गए और लोगों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ा।
स्थानीय निवासी अश्विनी तिवारी का कहना है, “हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन नतीजा वही होता है – बारिश होते ही सब पानी-पानी हो जाता है।”
सिसामऊ नाले में फिर घुसा गाद
शहर के सबसे बड़े और बदनाम सिसामऊ नाले की सफाई अभी तक अधूरी है। वहां नाले से निकाली गई गाद सड़क किनारे पड़ी मिली, जो बारिश के बाद वापस नाले में बह गई। यही हाल कई अन्य नालों का भी है।

मीडिया टीम ने शहर के 12 से अधिक नालों का निरीक्षण किया, जिसमें:
एक-तिहाई नाले गाद से भरे पाए गए, एक-तिहाई में गाद किनारे पर छोड़ दी गई थी, बाकी आंशिक रूप से साफ दिखे। सड़कें धंसीं, स्कूल की दीवार गिरी. बारिश के कारण शहर में तीन स्थानों पर सड़कें धंस गईं। ब्रह्मा नगर चौराहे पर रात में सड़क धंसने से 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। जवाहर नगर में दृष्टिहीन विद्यालय के पास सड़क का हिस्सा धंसा, जिससे पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया।स्वरूप नगर में सोमवार सुबह सड़क बैठ गई। इसके अलावा आर्य नगर में एक स्कूल की दीवार बारिश के कारण गिर गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। कई इलाकों में तेज हवाओं के चलते बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

मौसम सुहावना, लेकिन राहत नहीं
बारिश ने तापमान में जरूर राहत दी, लेकिन समस्या और बढ़ा दी। अधिकतम तापमान रहा 32.9°C (3.8 डिग्री नीचे), न्यूनतम तापमान 24.4°C (2.5 डिग्री नीचे)
आर्द्रता 94% तक पहुंची
हवा की गति 4.2 किमी प्रति घंटा
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
सवालों के घेरे में नगर निगम
नगर निगम के ₹8 करोड़ के सफाई बजट को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय पार्षदों और सामाजिक संगठनों ने जांच की मांग की है। आरोप है कि सफाई के नाम पर खानापूरी की गई और कचरा उठाने की बजाय नालों के किनारे फेंक दिया गया।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.