भारत-US ट्रेड डील: पीयूष गोयल बोले – हम अपनी शर्तों पर करेंगे समझौता

0
we-are-really-very-near-to-concluding-fta-with-eu-piyush-goyal_9b00fa00d6103117691e8f858acc78e6

Central News Desk: भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया है कि भारत कोई भी समझौता किसी तय समयसीमा या दबाव में नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ वही डील करेगा जो देशहित में हो और दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हो।


“डेडलाइन नहीं, राष्ट्रहित ज़रूरी”

पीयूष गोयल ने कहा, “भारत कभी भी किसी डील को डेडलाइन या टाइमलाइन के आधार पर पूरा नहीं करता। जब डील पूरी तरह से पक जाए, और वह राष्ट्रहित में हो, तभी हम उसे स्वीकार करते हैं।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 26% जवाबी शुल्क की 90 दिनों की छूट 9 जुलाई को खत्म होने वाली है।


बातचीत अंतिम चरण में, भारतीय दल लौटा

भारतीय वार्ताकारों की टीम 26 जून से 2 जुलाई तक वॉशिंगटन में थी और अब भारत लौट चुकी है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वार्ता अंतिम चरण में है, लेकिन कृषि और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी कुछ मुद्दों पर सहमति बनना बाकी है।


भारत चाहता है शुल्क से पूरी छूट

भारत ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) को सूचित किया है कि वह भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाने का अधिकार सुरक्षित रखता है। भारत चाहता है कि अमेरिका स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए शुल्क से उसे पूरी तरह छूट दे।

अप्रैल में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 26% अतिरिक्त शुल्क लगाया था, जिसे 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि 10% का मूल शुल्क अभी भी लागू है। भारत इस अतिरिक्त टैरिफ से स्थायी छूट चाहता है।


फ्री ट्रेड तभी जब हो “विन-विन” समझौता

गोयल ने कहा, “दो देशों के बीच फ्री ट्रेड तभी मुमकिन है जब यह दोनों के लिए ‘विन-विन’ हो। भारत अपनी संप्रभुता, किसान, उद्योग और छोटे व्यापारियों के हितों से समझौता नहीं करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *