बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर चुनाव आयोग कायम, CEC बोले– हर योग्य मतदाता को जोड़ा जाएगा

Bihar News Desk: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले चल रही विशेष मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया (SIR) पर उठते सवालों के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। दिल्ली में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
विपक्ष ने जताई समय-सीमा पर आपत्ति
हालांकि, विपक्षी दल इस प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं। कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई समेत कई दलों का कहना है कि जब अक्टूबर-नवंबर में ही चुनाव संभावित हैं, तो इस समय बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया शुरू करना व्यावहारिक रूप से कठिन और व्यवस्था पर भारी बोझ बन सकता है। उनका कहना है कि यह केवल नाम जोड़ने या हटाने का काम नहीं, बल्कि घर-घर जाकर जांच, त्रुटियों को सुधारने और सभी योग्य मतदाताओं को शामिल करने की ज़िम्मेदारी भी है, जो इतनी कम समय सीमा में मुमकिन नहीं है।
नियत नहीं, समय पर सवाल
विपक्ष ने चुनाव आयोग की नीयत पर नहीं, बल्कि समय-सीमा पर सवाल उठाए हैं। उनका तर्क है कि इतनी कम अवधि में पूरी तरह समावेशी और सटीक मतदाता सूची तैयार करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। इससे या तो कई योग्य मतदाता छूट सकते हैं या फिर सूची में गलतियां रह सकती हैं, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता पर असर पड़ेगा।
CEC का भरोसा: समय और गुणवत्ता दोनों का ख्याल
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विपक्ष की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह संरचित है और बीएलओ को उच्च स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। आयोग का लक्ष्य है कि हर योग्य नागरिक का नाम सूची में हो, ताकि लोकतंत्र में किसी की भागीदारी न छूटे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह विशेष संशोधन प्रक्रिया बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
चुनाव आयोग की सख्ती, विपक्ष की नजरें
बिहार में चुनावी तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं और आयोग अपनी तरफ से कोई ढील नहीं देना चाहता। लेकिन विपक्ष लगातार इस प्रक्रिया को लेकर दबाव बना रहा है कि या तो संशोधन की समयसीमा बढ़ाई जाए या फिर इसे चरणबद्ध किया जाए। अब देखना होगा कि आयोग इस पर कितनी लचीलापन दिखाता है या पूरी प्रक्रिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पूरी की जाएगी।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.