नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने किया नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण, जनता को समर्पित की विकास योजनाएं

Unnao News Desk: नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने मंगलवार को शहर के लोकनगर एवं दरियाईखेड़ा क्षेत्रों में निर्मित कई नाली व इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में विकास कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया गया।
इन सड़कों का हुआ लोकार्पण:
वार्ड नं. 13 लोकनगर में गोपाल मिश्रा के मकान से जेडी पैलेस तक निर्मित नाली व इंटरलॉकिंग सड़क।
वार्ड नं. 13 लोकनगर में संतोष सिंह के मकान से सुखदेव आटा चक्की तक निर्मित नाली व इंटरलॉकिंग सड़क।
वार्ड नं. 5 दरियाईखेड़ा में विकास के मकान से अचल गौड़ के मकान तक निर्मित नाली व इंटरलॉकिंग सड़क।
वार्ड नं. 22 में मनोज तिवारी के मकान से अशोक सविता के मकान तक निर्मित नाली व इंटरलॉकिंग सड़क।

जनसंपर्क और जनसमर्पण का प्रतीक बना कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने कहा कि बीते दो वर्षों में नगर के सभी वार्डों में सड़क, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण जैसे मूलभूत विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा,
“हमने हर नागरिक की समस्याओं को गंभीरता से लिया है और उन्हें दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। आज उन्नाव वासियों को धरातल पर बदलाव नजर आ रहे हैं।”
उन्होंने क्षेत्रवासियों का सहयोग व समर्थन मिलने पर आभार जताते हुए यह भी कहा कि निकट भविष्य में भी विकास की गति को और तेज किया जाएगा और नगर को बेहतर, सुंदर और सुविधासंपन्न बनाने की दिशा में लगातार काम किया जाएगा।
स्थानीय जनता ने की सराहना
लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय नागरिकों ने भी नगर पालिका द्वारा हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार विकास कार्य इतने सुनियोजित ढंग से पूरे हो रहे हैं, जिससे आमजन को सीधे लाभ मिल रहा है।
यह लोकार्पण कार्यक्रम न केवल भौतिक विकास की बुनियाद को मजबूत कर रहा है, बल्कि जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास के पुल को भी सशक्त बना रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.