थाना माखी क्षेत्र के पवई गांव में गिरी आकाशीय बिजली, महिला समेत 6 बकरियों की मौत, एक महिला गंभीर रूप से झुलसी

Unnao news Desk: उन्नाव जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। थाना माखी अंतर्गत ग्राम पंचायत पवई के मजरा शिव बक्श खेड़ा में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बदलने के बाद तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई। इस हादसे में 6 बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई।
मृत और घायल की पहचान
मृतका का नाम: ज्योति पत्नी रामराज पासी
झुलसी महिला का नाम: शकुन्तला पत्नी रामनरेश
घटना के वक्त दोनों महिलाएं गांव के बाहर खेत के पास बकरियों को चरा रही थीं। अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज गरज-चमक के साथ बिजली सीधे जमीन पर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में दोनों महिलाएं और पास में मौजूद बकरियां आ गईं।
गांव में पसरा मातम, प्रशासनिक टीम मौके पर
हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतका ज्योति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गंभीर रूप से झुलसी शकुन्तला देवी को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्राम प्रधान और लेखपाल द्वारा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है
आपदा राहत के तहत मिलेगी सहायता
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सरकारी आपदा राहत योजना के तहत मृत महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही झुलसी महिला के इलाज का खर्च भी प्रशासन वहन करेगा।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.