कानपुर: लव जिहाद की साजिश ऑटो में हुई बेनकाब, चालक की सूझबूझ से बच गई नाबालिग छात्रा

0
love-jihad_jpeg

Central News Desk: उत्तर प्रदेश के कानपुर में लव जिहाद की एक बड़ी साजिश उस वक्त नाकाम हो गई जब एक सजग ऑटो चालक ने समय रहते पुलिस और बजरंग दल को सूचना देकर एक नाबालिग छात्रा को बहकावे में आने से बचा लिया। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र की है, जहां 22 वर्षीय युवक तासुब उर्फ ओवैस एक ग्यारहवीं की छात्रा को फतेहपुर से अहमदाबाद ले जाने की फिराक में था।

फर्ज़ी नाम ‘ताशु’ से शुरू की दोस्ती, फिर किया ब्रेनवॉश

जानकारी के अनुसार, कृष्ण बिहारी नगर (फतेहपुर) निवासी व्यापारी की 16 वर्षीय बेटी को तासुब ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। आरोप है कि उसने खुद को ‘ताशु’ नाम से परिचित करवाया और मीठी-मीठी बातों से लड़की का ब्रेनवॉश कर दिया। लड़की के पिता का कहना है कि बेटी इस हद तक बदल गई कि घरवालों के समझाने पर भी वह तासुब से बातचीत बंद नहीं कर रही थी।

नींद की गोली देने की आशंका, फिर किया अपहरण का प्रयास

किशोरी के पिता ने आशंका जताई है कि तासुब ने बेटी को बहकाने के लिए उसे और पूरे परिवार को नींद की गोली देने की साजिश रची थी। गुरुवार रात सभी लोग सो रहे थे, तभी शुक्रवार तड़के तासुब किशोरी को लेकर भाग निकला। दोनों झकरकटी बस अड्डा पहुंचे और वहां से अहमदाबाद भागने की योजना बना ली थी।

ऑटो चालक की सूझबूझ से बच गई बेटी, थाने में हुआ खुलासा

इसी दौरान वे एक ऑटो में बैठे और सेंट्रल स्टेशन की ओर रवाना हुए। लेकिन चालक को दोनों की बातचीत संदिग्ध लगी। सजगता दिखाते हुए उसने गाड़ी को सीधे कर्नलगंज थाने पहुंचा दिया और साथ ही बजरंग दल को भी सूचना दी। थोड़ी ही देर में संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए।

थाने में पूछताछ, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने तासुब और किशोरी से पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नाबालिग के पिता बेटी की हालत को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


समाज में बढ़ते ब्रेनवॉश के प्रयासों पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर समाज में चल रहे ब्रेनवॉश और कथित धर्मांतरण के प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, ऑटो चालक की सतर्कता और साहस की हर तरफ सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed