Israel-Iran War: अमेरिका को पहले से थी जानकारी, ट्रंप ने किया खुलासा …..कहा – America को इजरायल हमले की थी जानकारी

0
ttt

‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ से कांपा ईरान, 78 की मौत, 320 घायल; मिडिल ईस्ट में उबाल

Central News Desk: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका को इजरायल के हमले की जानकारी पहले से थी। इस खुलासे से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में और गर्मी आ गई है।

इजरायल और ईरान के बीच हालात युद्ध जैसे हो चुके हैं। शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के कई परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला बोला। इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलों में 78 लोगों की मौत हो गई है जबकि 320 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुलासा किया कि इन सैन्य हमलों की अनुमति नवंबर 2024 में ही दे दी गई थी, जिसे अप्रैल 2025 में अंजाम देने की योजना थी।

मिडिल ईस्ट की भड़क, ट्यूनीशिया ने बताया “संप्रभुता का उल्लंघन”

इजरायली हमलों के बाद मिडिल ईस्ट के देशों में आक्रोश है। ट्यूनीशिया के विदेश मंत्रालय ने इन हमलों को ईरान की संप्रभुता और सुरक्षा का खुला उल्लंघन करार दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसे कदम न सिर्फ क्षेत्रीय शांति को, बल्कि वैश्विक स्थिरता को भी खतरे में डाल सकते हैं।

जवाबी हमला: ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, इजरायल में महिला की मौत

ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मध्य और उत्तरी इजरायल की ओर 100 से अधिक मिसाइलें दागीं। एक महिला की मौत हो गई जबकि 41 लोग घायल हुए हैं। इजरायली आपात सेवा मैगन डेविड एडोम (MDA) के अनुसार, कई घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

Img Source: CNN

“जहन्नुम के दरवाजे खोल देंगे”: खामेनेई की चेतावनी, अमेरिका भी निशाने पर

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला खामेनेई ने इजरायल को “जहन्नुम के दरवाजे” खोलने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जो भी देश इजरायल का समर्थन करेगा, वो ईरान के निशाने पर रहेगा। इस चेतावनी का इशारा अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की ओर भी है।

Trump का बड़ा बयान: “अब भी मुमकिन है अमेरिका-ईरान परमाणु समझौता”, इजरायली हमलों के बीच कूटनीति पर जताया भरोसा

इजरायल-ईरान युद्ध के बीच ट्रंप ने दिखाई वार्ता की उम्मीद, बोले- “ईरान अब गंभीर हो गया है”

पश्चिम एशिया में जारी युद्ध जैसे हालात के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि अब भी वार्ता संभव है, भले ही इजरायल और ईरान के बीच टकराव चरम पर है।

Google News:

“इजरायली हमले कूटनीति में बाधा नहीं” – Walla न्यूज़ को दिया इंटरव्यू

Walla न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने खुलासा किया कि रविवार को अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता प्रस्तावित थी। हालांकि अब यह तय नहीं है कि वह बातचीत होगी या नहीं। उन्होंने कहा,

CNN पर बोले ट्रंप: “इजरायली हमले बहुत सफल, अमेरिका का समर्थन अभूतपूर्व” CNN को दिए एक बयान में ट्रंप ने इजरायल के हालिया हमलों को “बहुत सफल” बताया और कहा कि

“हमने इजरायल का समर्थन वैसे किया है जैसा किसी ने नहीं किया।”

NBC पर बड़ा खुलासा: “ईरान से आया फोन, डील के लिए तैयार”

ट्रंप ने NBC को दिए इंटरव्यू में बताया कि ईरानी अधिकारियों ने खुद उनसे संपर्क किया है और परमाणु वार्ता फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है।

“अब वे मुझे कॉल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे समझौता करना चाहते हैं।”

“अब भी वक्त है… वरना देर हो जाएगी” – ईरान को ट्रंप की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को स्पष्ट चेतावनी दी और कहा:

“अब भी वक्त है समझौते का, वरना देर हो जाएगी। जिन कट्टरपंथियों से मेरी बातचीत होती थी, वे अब जिंदा नहीं हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed